वीवो द्वारा हाल ही में अपना नए स्माटफोन Vivo Y28s 5G को मार्केट में लॉन्च किया गया था हालांकि हाल ही में 5G स्मार्टफोन पर भारी भरकम सेल देखने को मिल रही है कंपनी द्वारा नए 5G स्मार्टफोन को अगर आप खरीदने की सोच रहे हैं तो तैयार हो जाओ क्योंकि कंपनी द्वारा इस फोन में भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है और साथ ही इस फोन को 6.56 इंच डिस्प्ले और 8GB तक की रैम के साथ मार्केट में उपलब्ध किया गया है नीचे हम आपको इसके प्राइस और डिस्काउंट से जुड़ी जानकारी देने वाले है।
Vivo Y28s 5G Display
वीवो कंपनी अपने बहुत ही शानदार प्रदर्शन के लिए मार्केट में जानी जाती है और हाल ही में वीवो कंपनी ने नई वीवो Y28s 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था जो अपने 5G नेटवर्क और धांसू फीचर की वजह से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है वीवो के स्मार्टफोन में 6.56 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी जाने वाली है जो की 90 Hz की रिफ्रेश रेट तक उपलब्ध की गई है और इस फोन में कैपेसिटिव मल्टी टच स्क्रीन और एलसीडी डिस्प्ले का यूज़ किया गया है।
ये भी पढ़े :- नवंबर में शुरू होगी Moto G75 5G स्मार्टफोन की सेल जानिए एडवांस फीचर के बारे में
Vivo Y28s 5G Camera
अब अगर इसके खूंखार कैमरे की तरह बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन में जबरदस्त एचडी क्वालिटी का कैमरा देखने का मिलने वाला है इस फोन में 50 एमपी का ड्यूल कैमरा दिया गया है और फ्रंट कैमरा 8 एमपी का दिया हुआ है।
Vivo Y28s 5G Battery
फोन के लिए बड़ी और लंबे समय तक बैटरी चलना हर किसी का सपना होता है लोग अपने फोन के लिए एक ऐसा बैटरी या एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में रहते हैं जिसकी बैटरी काफी जबरदस्त हो और इसको जल्दी चार्ज किया जा सके वीवो कंपनी ने अपने इस फोन में इस बात का पूरी तरह से ध्यान रखा है इस फोन में 5000 mAh की बैटरी मिलने वाली है और साथ 15 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्टिंग सिस्टम दिया गया है इसके अलावा इस फोन की आईपी रेटिंग आईपी 64 की दी गई है।
ये भी पढ़े :- Samsung Galaxy M55s को यहां से खरीदें सस्ते में जारी हुआ जबरदस्त ऑफर
Vivo Y28s 5G Discount Offer
अब अगर कंपनी के वीवो Y28s 5G स्मार्टफोन की सभी वैरायटी के बारे में बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन में भारी भरकर डिस्काउंट देखने को मिलने वाला है और यह डिस्काउंट सारी वैरायटी के लिए किया गया है अब Vivo Y28s 5G Discount Offer की बात करें तो इसकी 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज 8GB रैम वाली वैरायटी को 16,499 में खरीद सकते हैं और इसकी मीडियम वैरायटी को 14,999 रुपए में खरीद सकते हैं और इसकी लौ वैरायटी को 13,499 रुपय में खरीद सकते हैं सामने आए रिपोर्ट के अनुसार वीवो के इन सभी वैरायटी में ₹500 तक का डिस्काउंट दिया गया है।
Hello Dear, I am NAZIYA and i am Hindi content writer, I also like write an article about tech. Now Iam write a blog post for this web-site on Tech related. If you have any for me then Pls contact me.