Techno Spark 30C 5G Launch: कंपनी ने अपने नए फोन के जरिए सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। जिसका प्राइमरी कैमरा 48MP Sony Sensor के साथ और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होने वाला है। हालांकि कंपनी ने पिछले हफ्ते ही Spark 30 सीरीज को लांच किया था। जिसके बाद 30C सीरीज के तहत Techno Spark 30C 5G को 8 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है।
Techno Spark 30C 5G Full Specifications
कंपनी ने फोन की डिस्प्ले को 6.6 इंच HD+ रखा है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz होगी। वहीं इसका प्रोसेसर Mediatek Dimensity 6300 5G के साथ काम करेगा। यह फोन 4GB RAM के साथ 4GB का वर्चुअल RAM के साथ दो इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है। जिसमें 64 और 128GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकता है। इस टेक कंपनी ने इसमें 50MP सोनी सेंसर प्राइमरी कैमरा का इस्तेमाल किया है। जिसके साथ 5000mAH की बैटरी को चार्ज करने के लिए 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी साथ में होगा।
Techno Spark 30C 5G Display & Camera
टेक्नो ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 के साथ रिफ्रेश रेट 120hz देखने को मिलेगा। वहीं इसके कैमरे पर नजर डाले, तो इसमें 48MP का सोनी सेंसर कैमरा ट्रिपल फ्लैश के साथ आ रहा है। इसे आप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP के Front Camera का इस्तेमाल कर पाएंगे।
Also Read: Moto G75 5G को कंपनी ने किया लॉन्च, 50MP के कैमरे के अलावा क्या है इसमें सबसे खास, यहां से जानिए
Techno Spark 30C 5G Processor & Battery
Techno Spark 30C 5G को Mediatek Dimensity 6300 5G के साथ दो वेरिएंट हो सकता है, जो 4+64GB और 4+128GB के तौर पर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ 18W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Techno Spark 30C 5G Price In India
कंपनी ने अपने इस सस्ते 5G स्मार्टफोन को बहुत किफायती कीमत में लॉन्च किया है। जिससे हर कोई इस्तेमाल कर सके, आपको बता दें कि इसकी संभावित कीमत ₹10000 के आसपास हो सकती है। जिसको आप लॉन्च होने के बाद फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन आर्डर करके मंगा सकते हैं। आप चाहे तो इसे क्रेडिट कार्ड से आर्डर करने पर आपको कुछ अतिरिक्त छूट का लाभ भी मिल सकेगा।
Also Read: जानिये क्यों है Apple iPhone 15 बेहद ही ख़ास फोन, कीमत में भारी गिरावट
Hello , I am Awanish from up. I am Hindi Content writer. and I am curuntly write a article for this blog-website. I am like to write about Yojana and tech related article. This website is really good and my all experience share with this website