दोस्तों आज कल कई फोन ऐसे होते हैं जो की 10000 रुपया के ज्यादा बजट के होते हैं लेकिन उन्हें स्टोरेज के तौर पर महज 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। लेकिन आज आपको एक ऐसा फोन के बारे में बता रहे हैं जिसका कीमत मात्र – 8,498 रुपया है जिसमे आपको 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।
यदि आप एक बजट में दमदार स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो Realme Narzo N61 आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। केवल ₹8,498 में उपलब्ध, यह फोन न केवल किफायती है बल्कि इसके फीचर्स इसे इस प्राइस रेंज में एक बेहतरीन डील बनाते हैं।
Realme Narzo N61 Display
बात करें Realme Narzo N61 की डिस्प्ले की तो इसमें आपको IPS LCD मिलता है। साथ ही इसमें आपको 90 Hz का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके साथ ही फोन के अंदर आपको 450 निट्स का डिस्प्ले ब्राइटनेस मिलता है। इसका डिस्प्ले साइज़ – 6.74 इंच का है। हालाँकि इस बजट में इसका डिस्प्ले साइज़ अच्छा है।
Realme Narzo N61 Camera
Realme Narzo N61 में आपको सिंगल कैमरा का सेटअप मिलता है। जिसमे आपको 32 मेगा पिक्सेल का कैमरा सेटअप मिलता है। जिससे की यूजर 1080p@30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। साथ ही फोन के अंदर सिंगल सेल्फी कैमरा मिलता है जो की 5 मेगा पिक्सेल का है। इस बजट में हालाँकि फोन का कैमरा को और थोड़ा इम्प्रूव होना चाहिए था।
Realme Narzo N61 Battery & Charger
बात करें Realme Narzo N61 की बैटरी की तो इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलती है। साथ ही फोन के अंदर 10 वाट का चार्जर दिया गया है। इसके साथ ही चार्जिंग पोर्ट में USB Type-C 2.0 मिल रहा है। इसके साथ ही फोन के अंदर 3.5mm Jack मिलता है। फोन को आराम से एक बार फुल चार्जर करने के बाद 8 से 10 घंटे आराम से चलाया जा सकता है।
क्यों खरीदें Realme Narzo N61?
- बैटरी लाइफ: 5000mAh बैटरी दिनभर की जरूरतों को पूरा करती है।
- बजट फ्रेंडली: ₹8,498 में इतनी अच्छी स्पेसिफिकेशन वाला फोन मिलना मुश्किल है।
- गेमिंग के लिए परफेक्ट: Helio G88 प्रोसेसर और 6GB RAM इसे गेमर्स के लिए बेहतरीन बनाते हैं।
- स्टोरेज: 128GB स्टोरेज में आपको बार-बार डेटा डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- कैमरा क्वालिटी: बजट फोन में भी शानदार फोटो और वीडियो।
Realme Narzo N61 Performance
Realme Narzo N61 फोन के अंदर Octa Core का प्रोसेसर मिल रहा है जो की Unisoc Tiger T612 (12 nm) चिपसेट है। इसके साथ ही फोन के अंदर Mali-G57 का जीपीयू मिलता है। इसके अलावा फोन के अंदर Android 14, Realme UI 5.0 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। ऐसे में यह फोन का परफॉरमेंस सभी तरह के काम के लिए अच्छा है। आप इस फोन को सभी तरह के बेसिक काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
कहां से खरीदें?
Realme Narzo N61 को आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे Flipkart, Amazon, या Realme की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। कई बार इन प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स भी उपलब्ध होते हैं।
ये भी पढ़े मोबइल के बारे में :-
वीवो की ओर से लॉन्च होगा 8GB वाला Vivo Y78 M स्मार्टफोन, जानें खासियत
वीवो का खेल ख़त्म करने आया Oppo F22s Pro फोन, मिलेगे 7000 mAh की बैटरी
भारत में Samsung Galaxy S24 FE हुआ लॉन्च, जानें पूरे फीचर्स और कीमत
Realme Narzo N61 Price in India
आपको बता दे की यह फोन के दो वैरिएंट है। पहला वैरिएंट है – 4GB RAM+64GB Storage जिसका कीमत – ₹7,498 है। वही फोन का दूसरा वैरिएंट है – 6GB RAM+128GB Storage जिसका कीमत है – ₹8,498. आप इस फोन को अमेज़न पर अभी चल रहे बम्पर ऑफर में खरीद सकते हैं। हो सके बाद में इस फोन का कीमत वापस से बढ़ जाए।
₹8,498 में Realme Narzo N61 एक शानदार डील है। इसकी कीमत के हिसाब से फीचर्स बेहतरीन हैं और यह बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरता है। अगर आपका बजट ₹10,000 के अंदर है, तो यह फोन आपके लिए एक बेहतरीन चॉइस हो सकता है।
Hello dear Readers. I am Bansi Mali. I am CEO and Owner of this website. I am also content writer and now i am full time blogger. and I spent my quality time on my website. If you have any advice for me then PLS contact me.. Thank you for visiting my website.