बम्पर धमाका ऑफर, पोको का C61 फोन मात्र ₹6,299 में 

दोस्तों अगर आपको पता नहीं है की इन दिनों अमेज़न पर ऑफर चल रही है तो आपको बता दें की इन दिनों अमेज़न पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल ऑफर चल रहा है जहाँ पर बहुत सारे प्रोडक्ट के दाम घट गए है। ऐसे में कई फोन बहुत सस्ते में मिल रहे है। इस लेख में हम आपके लिए पोको का फोन – C61 के बारे में जानकारी लेकर आये हैं जिसका कीमत मात्र – ₹6,299 है। 

Poco C61 Design

Poco का फोन बेहतर क्वालिटी के लिए जाना जाता है। इसका बॉडी से लेकर इसका डिस्प्ले सब मजबूत होता है। मैं खुद भी पोको का यूजर हूँ और इसका फोन वैल्यू फॉर मनी होता है। इसके बैक साइड में आपको सर्कल शेप में कैमरा देखने को मिलेंगे, और साथ में पोको का लोगो भी है। 

Poco C61 Camera 

फोन के अंदर मैन कैमरा में 8 मेगा पिक्सेल का कैमरा दिया गया है, वही फोन के सेल्फी कैमरा में 5 मेगा पिक्सेल का कैमरा दिया गया है। यूजर दोनों ही कैमरा से 1080p की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। साथ ही फोन के बैक साइड में कैमरा का क्वालिटी बढ़ाने के लिए ड्यूल एलईडी फ़्लैश दिया गया है।  

Poco C61 Battery & Charger 

इस बजट रेंज में भी फोन में साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही फोन के अंदर आपको 5000 mAh का बैटरी पावर मिलता है जो की इस बजट में काफी अच्छा बैटरी बैकअप है। इसके साथ ही फोन के अंदर 10 वाट का चार्जर भी दिया गया है। 

Poco C61 Display 

यह फोन साल 2024 में ही मार्च के महीने में लांच हुआ था। फोन के डिस्प्ले साइज़ – 6.71 इंच का है वही फोन में IPS LCD मिलता है जो की 90 Hz का रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही फोन में 500 निट्स की डिस्प्ले ब्राइटनेस मिलती है। वही फोन में Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन मिलता है। 

Poco C61 Processor 

बात करें फोन की सीपीयू की तो इसमें Octa-core (4×2.2 GHz Cortex-A53 & 4×1.6 GHz Cortex-A53) का सीपीयू मिल रही है जिसमे Mediatek Helio G36 (12 nm) चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही फोन के अंदर PowerVR GE8320 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। 

Poco C61 Price In India 

आपको बता दें की यह फोन दो वैरिएंट में मौजूद है। पहला वैरिएंट में आपको 4GB RAM और 64GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। वही फोन का दूसरा वैरिएंट में आपको 6GB RAM और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन में आपको 1 साल की वारंटी भी मिलेगी। फोन को एक बार फूल चार्ज करने के बाद तकरीबन 34 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। अभी के समय में यह फोन महज 6200 रूपया में मिल रहा है। 

Leave a Comment