Oneplus Ram Best Smartphone Oneplus कंपनी की ओर से भारतीय मार्केट में नया 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने वाला है जो की 6.67 इंच की डिस्प्ले के साथ मार्केट में उपलब्ध किए जाने वाले है और इसको 5G कनेक्टिविटी के साथ मार्केट में लॉन्च कर रहे हैं और इसमें 12 जीबी तक की रैम देखने को मिलने वाली है इसके अलावा इसमें 4000 mAh बड़ी बैटरी दी जाएगी इतना ही नहीं इस फोन में 48 एमपी का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है और इस फोन का नाम वनप्लस 7 प्रो स्माटफोन है नीचे हम आपको इस स्मार्टफोन से जुडी जानकारी देने वाले हैं।
One Plus 7 Pro Display
सबसे पहले इसकी डिस्प्ले की तरफ बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी जाने वाली है जो के 1440 x 3120 डिस्प्ले रेसुलेशन के साथ मार्केट में लाए जाने वाली है और इसका डिस्पले टाइप Fluid AMOLED का देखने को मिलने वाला और इसमें सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का उपयोग किया गया है।
One Plus 7 Pro Camera
One Plus 7 Pro स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 9 पर रन किया जाने वाला है इसके अलावा इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और क्वालकॉम SM8150 स्नैपड्रैगन 855 ( 7 एनएम) चिपसेट का यूज़ किया गया है साथ यह स्मार्टफोन में पहला कैमरा 48 एमपी का अल्ट्रा वाइड वाला होने वाला है और दूसरा कैमरा 8 एमपी का टेली फोटो वाला होने वाला जिसको 3X तक जम किया जा सकता है इसके अलावा तीसरा कैमरा 16 एमपी का अल्ट्रा कार्ड वाला मिलने वाला है और साथ ही फ्रंट कैमरा 16 एमपी का मिलने वाला है दोनों कैमरा से आप तगड़े और हाई क्वालिटी में आसानी से फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Oneplus Ram Best Smartphone
अब अगर पावरफुल बैटरी की बात की जाए तो इसमें 4000 mAh की बढ़िया बैटरी मिलने वाली है साथ ही इसको चार्ज करने के लिए 30 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्टिंग सिस्टम दिया गया है जिसकी मदद से One Plus 7 Pro स्मार्टफोन को काफी कम समय में चार्ज किया जा सकता है।
ये भी पढ़े :- नवंबर में शुरू होगी Moto G75 5G स्मार्टफोन की सेल जानिए एडवांस फीचर के बारे में
One Plus 7 Pro Price And Launch Date
इसके प्राइस और लॉन्च डेट की बात करें तो कंपनी द्वारा अभी One Plus 7 Pro Smartphone के प्राइस को लेकर जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है और One Plus 7 Pro स्मार्टफोन का प्राइस 33,980 हो सकता है और इस में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी जाने वाली है।
कंपनी द्वारा Oneplus Ram Best Smartphone को 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है जो की बढ़िया कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जाने वाला है हालांकि कंपनी की ओर से इसके प्राइस फीचर को लेकर कोई भी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है जब भी कंपनी द्वारा इसकी घोषणा की जाती है तो हम आपके लिए जानकारी को दूसरे पोस्ट में अपडेट कर।
ये भी पढ़े :- Infinix Zero Flip स्मार्टफोन जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेंगा 50 एमपी तक का कैमरा
Hello Dear, I am NAZIYA and i am Hindi content writer, I also like write an article about tech. Now Iam write a blog post for this web-site on Tech related. If you have any for me then Pls contact me.