Moto G75 5G: मोटरोला कंपनी की ओर से जल्दी भारतीय टेक मार्केट में नया स्मार्टफोन को लाया जाने वाला है कंपनी द्वारा अपकमिंग स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट लगाया गया है इतना ही नहीं इस फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी भी मिलने वाली है जल्दी स्मार्टफोन को G सीरीज के साथ मार्केट भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है।
Moto G75 5G Design
मोटरोला का अपकमिंग स्मार्टफोन फ्लैट एजस वाली डिस्प्ले के साथ उपलब्ध किए जाने वाले है और इसमें पॉलीकार्बोनेट चेसिस के साथ बॉक्सी डिजाइन मिलने वाले हैं और इस फोन में सिक्योरिटी के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन लगाया गया है।
Moto G75 5G Display
और इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच FHD+ LCD डिस्प्ले दी जाने वाली है और इस में 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1,000 निट्स तक हाई ब्राइटनेस मोड, 120Hz रिफ्रेश रेट वॉटर टच डिस्प्ले फीचर भी कंपनी दुवारा मिलने वाले है।
इसी के साथ मोटोरोला मोटो G75 फोन को 2G 3G 4G 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जाने वाला है और साथ ही जिसका यूएसबी टाइप USB-C 2.0 का दिया जाएगा।
Moto G75 5G Camera
मोटोरोला मोटो G75 स्मार्टफोन में 2 रियर कैमरा मिलने वाले है इस में पहला कमरे 50 एमपी के होने वाले हैं और दूसरा कैमरा 8 एमपी का दिया जाएगा और साथ मोटोरोला मोटो G75 फ़ोन में फ्रंट कैमरा 16 एमपी का वाइड एंगल ऑटो फोकस वाला होने वाला है दोनों कमरों से 1080p @ 30 fps FHD, 4K @ 30 fps UHD क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकते हैं साथ ही मोटोरोला मोटो G75 फोन की आईपी रेटिंग ip68 की है और इस फोन में फीचर के तौर पर कंपास जीपीएस फेस लॉक अनलॉक एलईडी फ्लैशलाइट फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर भी दमदार प्रोफॉमिस के साथ मिलने वाले हैं।
Moto G75 5G Feature
मोटोरोला मोटो G75 फोन को एंड्रॉयड 14 पर रन किया जा सकता है और इसके अलावा मोटो G75 फोन में 5000 mAh की बैटरी की जाने वाली है जिस बैटरी को फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 15 वाट की फ़ास्ट चार्जर का ऑप्शन दिया जाने वाला है जिसकी मदद से आप मोटो G75 को जल्दी 100 % चार्ज कर सकते है इसी के साथ इस फोन को एक ही वैराट्य में लाया जाने वाला है जोकि 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 8GB LPDDR4x रैम वैरायटी होने वाली है।
Moto G75 5G Launch Date And Price
कंपनी द्वारा पावरफुल फीचर वाले इस स्मार्टफोन को जल्दी मार्किट में लॉन्च किया जाने वाला है और इस फ़ोन की पहली सेल 5 नवंबर से शुरू होने वाली है जिसके साथ इस स्मार्टफोन को भारत के साथ चीन में भी लॉन्च किया जाएगा लेकिन मोटोरोला मोटो G75 5G का प्राइस 33,317 रुपये हो सकता है।
Hello Dear, I am NAZIYA and i am Hindi content writer, I also like write an article about tech. Now Iam write a blog post for this web-site on Tech related. If you have any for me then Pls contact me.