Moto G75 5G को कंपनी ने किया लॉन्च, 50MP के कैमरे के अलावा क्या है इसमें सबसे खास, यहां से जानिए 

Moto G75 5G: मोटा ने अपने इस नए स्मार्टफोन को बिना किसी शोर- शराबे के चुपके से लांच कर दिया है। आपको बताते चलें कि यह मोटरोला का नया हैंडसेट MIL- STD- 810H Military – Grade सर्टिफिकेशन के साथ आएगा। फिलहाल moto के इस मॉडल को कंपनी ने यूरोप के लिए लॉन्च किया है। अगर आप भी मोटो के इस नए फोन को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है। तो आईए जानते हैं, Moto G75 5G के बारे में – 

Moto G75 5G Specification 

Android 14 पर आधारित यह स्मार्टफोन 6.78 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आ रहा है। जिसका रेजोल्यूशन 1080 X 2388px है। जिसमें 120hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। वहीं ये Moto SmartPhone 4nm Octa Core Snapdragon 6 Gen 3 Chipset के साथ 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है। इसमें 50MP के प्राइमरी कैमरे का इस्तेमाल हुआ है, जो बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकता है। बैटरी की बात करें जो 5000 mAh की दी गई है, ये पूरे दिन चलने के लिए उपयुक्त है। 

Moto G75 5G Display 

कम्पनी ने G75 5G में 6.78 इंच का Full HD+ पंच होल डिस्पले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 1080 X 2388px के साथ 120hz का रिफ्रेश रेट है, जिससे ये फोन इस्तेमाल करने में बहुत अच्छा अनुभव देगा। 

Also Read: जानिये क्यों है Apple iPhone 15 बेहद ही ख़ास फोन, कीमत में भारी गिरावट 

Moto G75 Processor & ROM 

Moto G75 5G में Snapdragon 6 Gen 3 SoC Processor का इस्तेमाल किया गया है। जिसका मोटो ने पहली बार इस प्रोसेसर का इस्तेमाल अपने किसी फोन में किया है। 8GB RAM के साथ 8GB का वर्चुअल रैम बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन में 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। जिसे 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

Moto G75 Camera & Battery 

Moto G75 5G में 50MP के प्राइमरी कैमरे के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है इसका सेकेंडरी कैमरा 8MP का है, वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का शानदार कैमरा इसमें लगा हुआ है। कंपनी ने इस फोन की बैटरी को 5000mAh की पावर से लैस किया है जो पूरे दिन भर चलेगी।

Moto G75 5G Price 

फिलहाल कंपनी ने इसे यूरोप में 299 यूरो की कीमत में लॉन्च किया है। वहीं अगर भारत में लांच होने के बाद यह स्मार्टफोन लगभग 27 699 रुपए में पड़ सकता है। जिसे आप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट या ऑनलाइन पार्टनर से खरीद सकेंगे।

Also Read: ₹12,498 के बजट में बेस्ट 5G फोन – Realme NARZO 70x

Leave a Comment