itel P65C आज के इस टाइम में एक के बाद एक बहेतरीन दमदार स्मार्टफोन काफी किफायती कीमत में लॉन्च किए जाते है जिसके बाद आईटेल कंपनी की ओर से अपकमिंग स्मार्टफोन लॉन्च किया जाने वाला है आईटेल कंपनी इस फोन को P सीरीज में लॉन्च करने वाले है जिसका नाम आईटेल P65C होने वाला है हालांकि यह स्मार्टफोन अभी तक मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन इस फोन की कीमत काफी कम होने वाली है।
itel P65C Smartphone Display
आईटेल P65C स्मार्टफोन में 6.6 इंच पंच होल डिस्प्ले दी जाने वाली है जिसका डिस्प्ले का इमेज रेसुलेशन 720 x 1612 पिक्सल का होने वाला है और इसका रेफेरज रेट 120 Hz पिक्सल का होने वाला है इसमें आईपीएस स्क्रीन का उपयोग किया जा सकता है।
itel P65C Camera And Battery
आईटेल P65C अपकमिंग स्मार्टफोन में सेल्फी और फोटोग्राफी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप किया गया है इस फोन में 13 एमपी का रियर कैमरा मिलने वाला हैजबकि फ्रेंड कैमरा 6 एमपी का होने वाला है इसके अलावा आईटेल P65C फ़ोन की बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी जाने वाली है जो के पूरे दिन आसानी से चलाने के लिए काफी है और इसको जल्दी चार्ज करने के लिए 18 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्टिंग सिस्टम दिया गया है।
Read More :- Au Bank Personal Loan: ऑनलाइन तरीके से करें Au बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन, मिलेगा कुछ ही समय में लोन
itel P65C स्पेसिफिकेशंस
हलाकि itel P65C स्मार्टफोन में कम बजट में धांसू डिस्प्ले दी हुई है और इतना ही नहीं दमदार डिस्प्ले के साथ शानदार स्पेसिफिकेशंस भी मिलने वाले है अब अगर इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो फ़ोन में Unisoc T606 का प्रोसेसर दिया जाने वाला है और स्मार्टफोन 128GB स्टोरेज और 4GB RAM वैरायटी देखने को मिलने वाली है लेकिन इसकी रैम में वर्चुअल सिस्टम दिया गया है जिसके अनुसार इस फोन को वर्चुअल तरीके से 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।
itel P65C Price In India
हालांकि itel P65C स्मार्टफोन को अभी तक ग्लोबल मार्किट में लॉन्च किया गया है लेकिन भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है और कंपनी द्वारा इस फोन को कुछ समय में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है यदि हम इसके प्राइस की बात करें इसको p सीरीज बजट स्मार्टफोन में लॉन्च किया जाने वाला है जिसकी सिर्फ एक वैरायटी 128 जीबी इंटरनल और 4 जीबी रैम वैरायटी के साथ मार्केट में लाया जाने वाले हैं जिसकी जाम्बिया में कीमत K2,200 है जो कि भारतीय रुपए (INR) में 7,000 के करीब होते है।
Read More :-Tecno अपने सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन को 8 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रहा है। कीमत होगी मात्र ₹10000
Hello Dear, I am NAZIYA and i am Hindi content writer, I also like write an article about tech. Now Iam write a blog post for this web-site on Tech related. If you have any for me then Pls contact me.