घर लाये iPhone 13, 128 GB स्टोरेज के साथ मात्र 42,999 रुपया में  

iPhone खरीदना बहुत से लोगो का सपना होता है। ऐसे में लोग iPhone खरीदने का सपना को सच कर सकते हैं, क्यूंकि अभी Great Indian Festival Offer में अमेज़न कंपनी मात्र 42,999 रुपया में iPhone 13 को बेच रही है। ऐसे में क्या आपको यह फोन खरीदना चाहिए, और इसमें क्या फीचर है आपको इस लेख में बता रहे हैं। 

iPhone 13 Design 

डिज़ाइन के मामले में iPhone एक बहुत ही बेहतरीन फोन है, सबसे पहले बात करें फोन की कलर वैरिएंट की तो आपको iPhone 13 के अंदर आपको 6 अलग – अलग कलर वैरिएंट मिलते हैं, जैसे की लाल, नीला, हरा, ब्लैक, गुलाबी और स्लिवर ग्रे। वही फ़ोन के बैक साइड में ड्यूल कैमरा का सेटअप दिया गया है जो की डाइग्नोनली प्लेस्ड है। इसके साथ ही बैक साइड में एप्पल का लोगो दिया गया है।

iPhone 13 Camera  

iPhone 13 में भले ही कम मेगा पिक्सेल का कैमरा दिया गया हो, लेकिन इसका कैमरा क्वालिटी बहुत ही जबरदस्त होता है। ऐसे में आपको बता दें की इस फ़ोन में 12 – 12 मेगा पिक्सेल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वही फोन के सेल्फी कैमरा के तौर पर 12 मेगा पिक्सेल का सिंगल कैमरा दिया गया है। 

iPhone 13 RAM & ROM 

iPhone 13 में आपको RAM के तौर पर 4GB मिल रही है वही आपको स्टोरेज में अलग – अलग वैरिएंट मिल रहे हैं। जैसे की 128GB, 256GB, 512GB. जिससे की यूजर अपने बजट और काम के हिसाब से अलग – अलग वैरिएंट को चुन सकते हैं। 

iPhone 13 Performance 

iPhone 13 के परफॉरमेंस के अंदर आपको iOS 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है जिसे यूजर iOS 18 में अपग्रेड कर सकता है। फोन के अंदर Hexa-core (2×3.23 GHz Avalanche + 4×1.82 GHz Blizzard) सीपीयू मिलता है जिसमे Apple A15 Bionic (5 nm) का चिपसेट दिया गया है। वही फोन के अंदर Apple GPU (4-core graphics) का जीपीयू मिलता है। 

iPhone 13 Price In India 

फोन में 3240 mAh का बैटरी पावर मिल रहा है, साथ में 15 वाट का वायरलेस चार्जर भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही फोन को महज 30 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है। ऐसे में अगर आपका सपना है की iPhone फोन खरीदना, तो ऐसे में आप अभी इस ऑफर का फायदा उठा कर इस फ़ोन को ₹ 42,999 में खरीद सकते हैं। आप इस फोन को ऑफलाइन से भी खीर सकते हैं। 

 

 

Leave a Comment