HSRP Number Plate Online Apply: वाहनों की चोरी और अपराधों की रोकथाम के लिए सरकार ने सभी वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लगाना अनिवार्य कर दिया है। अगर आपके वाहन पर HSRP नहीं हैं, तो यातायात विभाग द्वारा पकड़े जाने पर आप पर 5000 से लेकर ₹10000 का चालान किया जा सकता है। जिसे आपको हर हाल में भरना ही होगा। ऐसे में अगर आपके वाहन पर भी high security Registration Plate नहीं है, तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ें, जहां इसके लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया है।
High Security Registration Plate क्या है?
सरकार ने वाहनों की चोरी, अपराधों और यातायात संबंधी नियमों को तोड़ने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतू हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को हर वाहन में लगाने के लिए अनिवार्य कर दिया है। यह एक खास नंबर प्लेट होती है, जो अल्युमिनियम की बनी होती है। यह एक विशिष्ट पहचान संख्या, वाहन का पंजीकरण नंबर और होलोग्राम के साथ होता है। जिसकी वजह से वाहनों की चोरी और अवैध गतिविधियों से बचाव करना संभव हो पाता है।
HSRP नंबर प्लेट के फायदे
- HSRP से वाहनों की चोरी और अपराधों पर नियंत्रण किया जा सकता है।
- यह पूरी तरह सुरक्षित होती है, इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हो सकती।
- होलोग्राम और यूनिक कोड से प्रशासन पूरी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
- HSRP नंबर प्लेट पूरे देश में मान्य है।
HSRP के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
यदि आप भी अपने वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर बुक करना चाहते हैं। तो यहां बताए गए तरीके को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें?
- HSRP नंबर प्लेट बुक करने हेतु आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक पोर्टल https://bookmyhsrp.com पर जाना होगा।
- इसके बाद मुख पृष्ठ पर कई विकल्पों में से अपने वाहन के अनुरूप एक विकल्प का चयन कर आगे बढ़े।
- जहां बुकिंग डीटेल्स में राज्य, अपने वाहन का पंजीकरण नंबर के साथ चेसिस नंबर और इंजन नंबर और कैप्चा का दर्ज करें।
- इसके बाद कांटेक्ट पेज पर अपनी मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पता दर्ज करें।
- यदि आपके शहर में होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो डीलर अपॉइंटमेंट के विकल्प को चुने।
- तत्पश्चात आपको डीलर और पते का पिन कोड दर्ज करें।
- अब आपको अपॉइंटमेंट स्लॉट बुक करके हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए लगने वाले शुल्क का भुगतान करें।
- भुगतान करने के पश्चात आपको पंजीकरण नंबर प्राप्त होगा।
- जिसकी मदद से HSRP के डिलीवरी की स्थिति की जांच कर सकेंगे।
निष्कर्ष – इस आर्टिकल में HSRP Number Plate Online Apply करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया है। आपको ये आर्टिकल कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताएं।
Hello , I am Awanish from up. I am Hindi Content writer. and I am curuntly write a article for this blog-website. I am like to write about Yojana and tech related article. This website is really good and my all experience share with this website