Canara Bank Car Loan: एक साथ ज्यादा पैसे इकट्ठा नहीं कर पाने की वजह से अनेक व्यक्ति कार लोन लेकर कार को खरीदने की सोचते हैं। अगर आप भी कार खरीदने का मन बना रहे है लेकिन पैसे नहीं है तो ऐसे में आप कार लोन को लेकर कार को खरीद सकते हैं। लेकिन इस लोन को प्राप्त करने के लिए आपको पहले कार लोन से संबंधित संपूर्ण जानकारी को हासिल करना होगा और यही जानकारी आज आपको इस लेख में बताई जाएगी।
Canara Bank Car Loan
पॉपुलर और सामान्य सभी बैंक वर्तमान समय में कार लोन प्रदान कर रही है। केनरा बैंक भी ग्राहकों को इन दिनों कार लोन प्रदान करती है केनरा बैंक यह लोन वाहन लोन के नाम से प्रदान करती है। यदि व्यक्ति केनरा बैंक से कार लोन को लेते हैं तो अनेक फायदे लोन लेने के मिलते हैं। कार लोन में कार की कीमत का 80% 85% तथा 90% तक का लोन भी लिया जा सकता है।
केनरा बैंक ने वर्तमान समय में देश में 5000 से भी ज्यादा शाखाएं फैलाई हुई है। वही इस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट भी मौजूद है तो आप कार लोन के लिए आवेदन नजदीकी केनरा बैंक की शाखा में पहुंचकर वहां से या फिर ऑफिशल वेबसाइट से कर सकते हैं। इस बैंक से नई कार को खरीदने के लिए पुरानी कर को खरीदने के लिए लोन को प्राप्त किया जा सकता है।
ये भी पढ़े :- जानिए बंधन बैंक से लोन लेने की पूरी जानकारी, अगर है लोन की तलाश तो यहां करें लोन के लिए आवेदन
Canara Bank Car Loan के फायदे
- कार लोन को व्यक्ति मासिक किस्तों में चुका सकता है।
- जब भी केनरा बैंक में कार लोन के लिए आवेदन किया जाता है तो बैंक लगने वाले सभी चार्ज से संबंधित जानकारी बताती है यानी किसी प्रकार को कोई भी शुल्क नहीं छुपाया जाता है।
- अधिक से अधिक 84 महीनो तक के समय के लिए कार लोन लिया जा सकता है।
- केनरा बैंक के द्वारा कार लोन पर जो ब्याज दर लगाई जाती है वह कम होती है।
- यदि आप कार लोन को लेकर पहले ही लोन को जमा करना चाहते हैं तो ऐसे में बैंक आपसे कोई भी फौजदारी शुल्क नहीं लेती है।
- आप किसी भी प्रकार की कार को खरीदने के लिए लोन ले सकता है।
जरूरी दस्तावेज
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि)
- पते का प्रमाण (बिजली बिल, राशन कार्ड आदि)
- आय प्रमाण (सैलरी स्लिप, आईटीआर आदि)
- वाहन का कोटेशन
Canara Bank Car Loan के लिए पात्रता
- व्यक्ति के पास रोजगार का कोई ना कोई साधन जरूर होना चाहिए जिसमें या तो कोई नौकरी होनी चाहिए या फिर कोई बिजनेस जरूर होना चाहिए।
- अगर कोई कंपनी या फिर प्रतिष्ठित फर्म केनरा बैंक से कार लोन लेना चाहते हैं तो वह भी लेने के पात्र है।
- जो वेतन भोगी व्यक्ति है उन व्यक्तियों की प्रतिवर्ष की न्यूनतम सकल वेतन ₹3लाख तक जरूर होनी चाहिए।
ये भी पढ़े :- SBI Bank Personal Loan : 10 लाख तक का लोन, मिलेगा अब से घर बैठे …
केनरा बैंक बनाम अन्य बैंक
बैंक | ब्याज दर | अवधि (साल) | प्रोसेसिंग फीस |
---|---|---|---|
केनरा बैंक | 8.75% | 7 | ₹1,500 – ₹5,000 |
एसबीआई | 8.90% | 7 | ₹2,000 – ₹10,000 |
एचडीएफसी बैंक | 9.10% | 7 | ₹3,000 – ₹10,000 |
आईसीआईसीआई बैंक | 9.25% | 7 | 1% लोन राशि या ₹5,000 |
ये भी पढ़े :- HDFC Bank Business Loan: इस बैंक से मिल रहा है बिजनेस लोन, जाने कितना मिलेगा, फायदे और आवेदन करने की प्रक्रिया
Canara Bank Car Loan के लिए आवेदन कैसे करें?
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले केनरा बैंक से आवेदन पत्र प्राप्त करें।
- अब आवेदन पत्र में जानकारी को दर्ज करें और फोटो को चिपकाए।
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट या आय से संबंधित अन्य डॉक्यूमेंट तथा केवाईसी के और पर्सनल के अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी भी फॉर्म के साथ अटैच करें।
- इतना करने के बाद में आपको केनरा बैंक लोन के आवेदन फार्म को बैंक शाखा में जाकर वहीं पर जमा कर देना है।
लोन राशि और अवधि
केनरा बैंक आपके बजट और जरूरतों के हिसाब से लोन राशि और अवधि चुनने की सुविधा देता है।
- लोन राशि:न्यूनतम ₹1,00,000 से लेकर ₹2 करोड़ तक।
- अवधि:न्यूनतम 12 महीने से अधिकतम 84 महीने तक।
लोन लेने के टिप्स
- सिबिल स्कोर सुधारें: अच्छा क्रेडिट स्कोर (750 या अधिक) आपको बेहतर ब्याज दर दिला सकता है।
- प्री-अप्रोवल लोन का विकल्प: बैंक की प्री-अप्रोवल सुविधा का लाभ उठाएं।
- कम अवधि चुनें: छोटी अवधि का चयन करें, ताकि ब्याज कम चुकाना पड़े।
- ईएमआई की गणना पहले करें: सुनिश्चित करें कि आपकी ईएमआई आपकी आय के 40% से अधिक न हो।
विशेष सुविधाएं
- सह-आवेदक की सुविधा: आप अपने परिवार के किसी सदस्य को सह-आवेदक बनाकर लोन की पात्रता बढ़ा सकते हैं।
- पुरानी कार पर लोन: यदि आप सेकंड-हैंड कार खरीदना चाहते हैं, तो भी केनरा बैंक आकर्षक दरों पर लोन प्रदान करता है।
- प्रदूषण रहित वाहनों के लिए विशेष लाभ: इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों पर ब्याज दर में छूट मिल सकती है।
ये भी पढ़े :-
Bajaj Finance Personal Loan : सिर्फ 5 मिनिट में पाय पर्सनल लोन… जाने सभी जानकरी
BSRDCL Vacancy 2024: स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन मैनेजर भर्ती की विज्ञप्ति जारी, आवेदन 9 दिसंबर तक
IIFM Bhopal Vacancy 2024: IIFM भोपाल नॉन टीचिंग पदों पर विज्ञप्ति जारी, सैलरी ₹81100 महीना
कोटक महिंद्रा बैंक बिजनेस लोन :- अब सभी को मिलेगा बिज़नेस लोन, जाने सभी जानकरी….
निष्कर्ष
Canara Bank Car Loan अब आपको केनरा बैंक से कार लोन लेने में आसानी रहेगी। कार लोन के जरिए अनेक व्यक्तियों ने आज के समय में कार खरीदी है आप भी नई या पुरानी कार को खरीदने की पूरी प्लानिंग के साथ में केनरा बैंक से कार लोन ले सकते हैं।
Hello dear Readers, My name is Vishal and i am Hindi content writer. I like to write about loan. Now i am write a blog post for this website. My work is good and i am write a blog post sins 2021. if you have any quary about me then contact me. Thank you