Airtel Payment Bank Personal Loan Apply :- क्या आपको भी लोन की तत्कालीन जरूरत है। तो आप आज सही जगह पर आये है में आपको आज फटाफट लोन कैसे ले उसके बारे में सभी जनकरी देने वाला हूँ। तो आप पोस्ट को अंत तक सही से पढ़े और उसके बाद लोन प्राप्त करे.
एयरटेल पेमेंट बैंक पर्सनल लोन
आज के समय के सभी इंसान को पैसे की जरूतरत होती है. पर उसको कही से भी पैसे न मिलने पर एक ही ऑप्शन है की वो किसी भी बैंक से लोन ले। तो आज हम आपको सिर्फ 10 मिनिट में दस हजार से लेकर १० लाख तक का लोने कैसे ले तुरंत वो भी घर बैठे उसके बारे में सभी जानकरी प्राप्त करने वाले है।
Airtel Payment Bank Personal Loan Apply [एयरटेल फाइनेंस से पर्सनल लोन के लाभ]
एयरटेल बैंक से लोन लेने के कई सरे लाभ है जिसका विवरण निचे दिया गया है।
- बिना बैंक जाय मिलेगा लोन
- सभी प्रक्रिया तुरंत ऑनलाइन होगी।
- लोन की अमाउंट तुरंत अपने खाते में आती है।
- आपकी अरजी जल्दी से अप्रूव हो सकती है
- आप अपने मर्जी से लोन की रकम चुन सकते है।
- और आप अपने हिसाब से EMI राशि चुन सकते है।
बैंक पर्सनल लोन का ब्याज दर
एयरटेल पेमेंट बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.5% से 40% तक प्रति वर्ष होती है। एयरटेल पेमेंट बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर आवेदन की सिविल स्कोर एवं लोन राशिफल निर्भर करती है। एयरटेल पेमेंट बैंक प्रोसेसिंग फीस 2% से 4% तक का रखा गया है।
ये भी पढ़े :- सिर्फ 5 मिनिट्स में 1 लाख की लोन प्राप्त करे, ये रही आसान प्रोसेस
लोन लेने के लिए जरुरी पात्रता (नियम)
- लोन लेने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए।
- उसकी उम्र 18 साल से लेकर 60 के बिच में होनी चाहिए।
- आवेदक का सिबिल स्कोर सबसे अच्छा होना चाहिए।
- उसके पास एयरटेल बैंक में एक खता होना चाहिए।
- उसकी मासिक आवक दस हजार होनी चाहिए ।
जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- पासपोर्ट साइज का फोटो
- मोबाइल नंबर
लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया करे :-
यदि आपको पक्का लोन लेना है तो निचे दी गए सभी स्टेप को फॉलो करे और आप अपना सभी जरुरी कागज अपने साथ रखे।
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन में एयरटेल थैंक्स एप्लीकेशन को प्लेस्टोर से डाउनलोड करे
- एप को डाऊनलोड करने के बाद अपने फ़ोन में उसका अकाउंट ओपन करे
- एप्लीकेशन में मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना पड़ेगा।
- एप के टैक्स बोर्ड पर फ्लेक्सी क्रेडिट के विकल्प को आपको चुना है।
- इसके बाद एयरटेल पेमेंट बैंक द्वारा लोन आपको ऑफर की जाएगी।
- इस लोन ऑफर के बाद आपको अप्लाई नाव के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा।
- जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको सही-सही दर्ज करने का है।
- इसके बाद आधार ओटीपी द्वारा आपका लोन को वेरीफाई करने का है।
- इसके बाद आपकी केवाईसी प्रक्रिया कंप्लीट करना है।
- अब आपको लोन रिसीव करने के लिए बैंक अकाउंट को लिंक करने का है।
- बाद में आवेदन फार्म को सबमिट कर देने का है।
Airtel Payment Bank Personal Loan Apply :- आपका फॉर्म सब्मिट होने के बाद बैंक वाले चेक करके बाद आपका पैसे अपने खाते में आ जयेगा। हम आपको लोन लेने के लिए फ़ोर्स नहीं करते है यदि आपको पैसे की जरूरत है तो ही लोन का पैसे ले। धन्यवाद। …….!
Hello dear Readers. I am Bansi Mali. I am CEO and Owner of this website. I am also content writer and now i am full time blogger. and I spent my quality time on my website. If you have any advice for me then PLS contact me.. Thank you for visiting my website.