Abua Awas Yojana New List Out: झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा अबुआ आवास योजना का शुरुआत किया गया है, और इस योजना के तहत सभी लाभार्थियों के खाते में घर निर्माण के लिए 2 लाख रूपये की राशि दी जाती है, जिसकी पहली और दूसरी क़िस्त झारखण्ड सरकार के तरफ से भेज दी गई है। तो यदि आपने भी अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन किया था, तो इस लेख के मदद से अपने पेमेंट की जाँच कर सकेंगे, इसके आलावा अबुआ आवास योजना की फाइनल न्यू लिस्ट भी जारी कर दी गई है, जिसमे सभी लाभार्थी अपना नाम चेक कर सकते है, लिस्ट में नाम होने पर ही अबुआ आवास योजना का पेमेंट दिया जाता है
Abua Awas Yojana New List Out
अबुआ आवास योजना न्यू लिस्ट जारी होने के बाद इतना तो कन्फर्म है झारखण्ड सरकार 2024 खत्म होते-होते सभी लाभार्थियों को 2 लाख रूपये की सभी क़िस्त उनके खाते में डाल देगी, बता दे अबुआ आवास योजना की पहली क़िस्त जिनको प्राप्त हो चुकी है, उनके खाते में दूसरी क़िस्त भेजी गई है, और दूसरी क़िस्त जिनको प्राप्त हुई है, उनके खाते में तीसरी क़िस्त भेजी गई है, ध्यान रहे यह पेमेंट घर निर्माण होने के आधार पर भेजा जाता है, अबुआ आवास योजना पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करे, और अबुआ आवास योजना की दूसरी लिस्ट कैसे डाउनलोड करे, सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में विस्तार पूर्वक दी गई है, तो कृपया इस लेख को अंत तक पढ़े।
Abua Awas Yojana New List Pdf Download कैसे चेक करे?
अबुआ आवास योजना न्यू लिस्ट पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप का मदद ले।
- Step.1 सबसे पहले BHUVAN GEO-MGNREGA (nrsc.gov.in) की ऑफिसियल वेबसाइट पर आये।
- Step.2 यहाँ सभी जानकारी सलेक्ट करे जैसे- स्टेज में Phase-II Before राज्य का नाम, ब्लॉक, एसेट केटेगरी में- work on Induviduals Land, जिला पंचायत नाम, फाइनेंसियल ईयर आदि।
- Step.3 अंत में लोड रिपोर्ट पर क्लिक कर दे,
- Step.4 अबुआ आवास योजना लिस्ट आ जाएगी जिसमे अपना नाम व फोटो चेक कर सकते है।
- सर्वप्रथम pfms.nic.in पर जाना होगा।
- अब यहाँ पेमेंट स्टेटस खोजे इसके बाद उसी विकल्प में डीबीटी स्टेटस ट्रैकर पर क्लिक करे
- केटेगरी में आवास शॉफ्ट सलेक्ट करे, बैंक का नाम डालें, एप्लीकेशन आईडी या फिर अकॉउंट नंबर दर्ज करे।
- वेरफिकेशन कोड दर्ज करे सर्च पर क्लिक करे।
- अगर ओटीपी मांगता है तो उसे दर्ज करे अन्यथा आपके पेमेंट की डिटेल्स आ जाएगी जिसे चेक कर सकते है।