One Plus Nord N40 फोन की लॉन्च डेट आई सामने, जानिए कब होगा यह स्मार्टफोन लॉन्च

कंपनी द्वारा One Plus Nord N40 को जल्दी मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है और इस फोन को 5G नेटवर्क के साथ लॉन्च किया जा सकता है और इसका लुक भी काफी अट्रैक्टिव और एडवांस बनाया गया है सामने आई रिपोर्ट की माने तो वनप्लस Nord N40 स्मार्टफोन में 5500 mAh की बैटरी के साथ 108 एमपी का रियल कैमरा देखने का मिलने वाला है साथ ही इतना ही नहीं इस फोन में 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज भी मिलने वाली है।

इस फ़ोन के एडवांस फीचर की वजह से वनप्लस Nord N40 में चार-चाँद लगाते हुए नजर आएगा साथ ही इसमें एचडी क्वालिटी में फोटो और वीडियो में रिकॉर्डिंग कर सकते हैं वनप्लस Nord N40 फोन की स्क्रीन को काफी मजबूत और ताकतवर बनाया गया है।

One Plus Nord N40 Launch Date In India

सबसे पहले इसकी लॉन्च डेट की तरफ बात करें तो कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन वनप्लस Nord N40 को अगले साल 2025 में अप्रैल तक लॉन्च किया जा सकता है हालांकि कंपनी की तरफ से इसके लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन जल्दी कंपनी इसकी लॉन्च डेट को लेकर खुलासा करने वाली है।

One Plus Nord N40 Price In India

वनप्लस Nord N40 स्मार्टफोन को दो से तीन वैरायटी में लॉन्च किया जा सकता है जिसकी कीमत 22,500 से 27,500 होने वाली है वनप्लस Nord N40 फोन को एंड्राइड v14 पर रन किया जाने वाला है और साथ ही इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर इस्तेमाल किया जाने वाला है।

Read more :- Tecno अपने सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन को 8 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रहा है। कीमत होगी मात्र ₹10000

One Plus Nord N40 Camera

वनप्लस Nord N40 स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे दिए जाने वाले हैं जिसमें पहला कैमरा 108 एमपी का वाइड एंगल कैमरा मिलने वाला है वही दूसरा कैमरा 50 एमपी का माइक्रो और तीसरा कैमरा 2 एमपी का ऑटो फोकस का मिलने वाला है इसके अलावा इसमें सेल्फी के लिए 16 एमपी का कैमरा दिए जाने वाला है दोनों कमरे से आप एचडी क्वालिटी में फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

One Plus Nord N40 Battery

कंपनी द्वारा अपकमिंग वनप्लस Nord N40 स्मार्टफोन में 5500 mAh की बैटरी दी जाने वाली है इस बैटरी की मदद से आप इस फोन को पूरे दिन आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और इसको फास्ट चार्ज करने के लिए 45 वाट की फास्ट चार्जिंग मिलने वाली है जिससे कुछ घंटे में इस फोन की बैटरी को आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

Read more :- नवंबर में शुरू होगी Moto G75 5G स्मार्टफोन की सेल जानिए एडवांस फीचर के बारे में

One Plus Nord N40 Features

इसके अलावा अपकमिंग स्मार्ट फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, फिंगरप्रिंट, जीपीएस, कंपास जैसे फीचर ऐड किए गए हैं इसके अलावा फोन को 2G, 3G, 4G, 5G कनेक्टिविटी के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।

Leave a Comment