Small Cash Loan App : अनेक बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपने ऐप लॉन्च किए हुए है। जिनमें लोन के लिए आवेदन करके घर बैठे ही लोन लिया जा सकता है। लेकिन लोन केवल ऐसे व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जो की की पात्रता को पूरी करते है। अगर आप ऐसे छोटे एप्लीकेशन देख रहे हैं जिनसे आपको आवश्यकता के अनुसार छोटी रकम लोन के रूप में मिल जाए तो ऐसे ऐप भी गूगल Playstore पर मौजूद है। चलिए हम ऐसे एप्लीकेशन के बारे में तथा लोन लेने की पूरी जानकारी जानते हैं।
Small Cash Loan App
गूगल प्ले स्टोर पर branch, Mpokket, True balance, Moneyview आदि स्मॉल कैश लोन ऐप मौजूद है जिनसे लोन लेने के लिए सबसे पहले मोबाइल में App को डाउनलोड करना होता है और फिर लोन के लिए अप्लाई करना होता है। उसके बाद में पात्र होने पर कंपनी के द्वारा बैंक खाते में लोन राशि को भेज दिया जाता है।
ये भी पढ़े :- HDFC Bank Business Loan : बैंक दे रही है 75 लाख रुपए का बिजनेस लोन – सिर्फ इन्ही लोगो को मिलेगा लोन. …
शुरुआती समय में इन एप्लीकेशन में कम लोन राशि प्रदान की जाती है जिसके बाद में जब लोन को समय पर जमा कर दिया जाता है तो लोन राशि में बढ़ोतरी कर दी जाती है लेकिन इन ऐप से लोन लेने से पहले आप एक बात को जरूर ध्यान रखें कि इन एप्लीकेशन में लोन की ब्याज दर बहुत ही ज्यादा हो सकती है। साथ ही अलग-अलग प्रकार के चार्ज भी हो सकते है तो उनसे संबंधित संपूर्ण जानकारी को आपको हासिल करना है और उसके बाद ही सोच विचार करके लोन के लिए आवेदन करना है।
Small Cash Loan App से लोन लेने के लिए पात्रता
पात्र होने पर ही आपको लोन प्रदान जाएगा अगर आप अपात्र रहेंगे तो आपके लोन आवेदन फार्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा और आपको लोन प्रदान नहीं किया जाएगा। तो आवेदन करने से पहले पात्रता से जुड़ी संपूर्ण जानकारी अवश्य हासिल कर ले और उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी करे ऐसा करने पर आपको पहले ही पता रहेगा कि आपको लोन मिलेगा या नहीं।
कुछ एप्लीकेशन 18 वर्ष से अधिक की आयु वाले व्यक्तियों को लोन प्रदान करते हैं तो कुछ व्यक्ति 21 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को लोन प्रदान करते हैं तो नियम अनुसार ही आयु रहेगी तभी लोन दिया जाएगा। इसके अलावा पैन कार्ड आधार कार्ड सेल्फी मोबाइल नंबर आदि डॉक्यूमेंट की भी मांग की जाती है तो यह सभी आपके पास जरूर उपलब्ध होने चाहिए।
फायदे (Advantages)
- तेजी से लोन अप्रूवल: इन ऐप्स पर लोन अप्रूवल 5 से 20 मिनट में हो सकता है।
- कोई भारी डॉक्युमेंटेशन नहीं: सिर्फ पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक स्टेटमेंट की जरूरत होती है।
- छोटे लोन के लिए उपयुक्त: ₹500 से ₹1 लाख तक के छोटे लोन के लिए बेस्ट।
- कम क्रेडिट स्कोर वाले भी पात्र: कुछ ऐप्स कम क्रेडिट स्कोर पर भी लोन प्रदान करते हैं।
लोन आवेदन करने से पहले ध्यान रखें ये बातें
- ऐप की वैधता चेक करें:सुनिश्चित करें कि ऐप RBI से अप्रूव्ड हो।
- ब्याज दर और शर्तें समझें: कोई भी दस्तावेज साइन करने से पहले उसकी सभी शर्तें ध्यान से पढ़ें।
- डेटा प्राइवेसी पॉलिसी चेक करें: सुनिश्चित करें कि ऐप आपकी पर्सनल जानकारी सुरक्षित रखता है।
- लोन का सही उद्देश्य तय करें: केवल जरूरी खर्चों के लिए ही लोन लें।
- समय पर भुगतान करें: समय पर ईएमआई का भुगतान न करने पर क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है।
लोन ऐप्स की
ऐप का नाम | लोन की सीमा | ब्याज दर (वार्षिक) | प्रोसेसिंग टाइम |
---|---|---|---|
KreditBee | ₹1,000 – ₹3 लाख | 15% – 24% | 10 मिनट |
MoneyTap | ₹3,000 – ₹5 लाख | 13% – 24% | 15 मिनट |
Dhani | ₹500 – ₹5 लाख | 12% – 30% | 5 मिनट |
CASHe | ₹1,000 – ₹3 लाख | 15% – 27% | 20 मिनट |
NIRA | ₹5,000 – ₹1 लाख | 18% – 30% | 15 मिनट |
Pradha Mantri Loan Yojana: कम ब्याज दर पर इन सरकारी योजनाओं से मिलेगा लोन,
Small Cash Loan App से लोन कैसे ले
- लोन लेने के लिए सबसे पहले चयनित स्मॉलकैश लोन ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें।
- अब ऐप में अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद में अपनी प्रोफाइल कंप्लीट कर ले।
- अब केवाईसी के लिए जो डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं उन्हें अपलोड करके केवाईसी करें।
- लोन राशि का चयन करें और फिर अन्य सभी जानकारियो को भी चयन करके आवेदन फार्म को सबमिट करें।
- अब कुछ समय बाद आपको बता दिया जाएगा कि आप लोन के लिए एलिजिबल है या नहीं एलिजिबल होने पर लोन राशि ट्रांसफर डायरेक्ट बैंक खाते में भेज दी जाएगी।
ये भी पढ़े :-
Axis Bank Personal Loan :- एक्सिस बैंक से पाए 40 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन. …
RRC SER Vacancy 2024: आरआरसी एसईआर अप्रेंटिस भर्ती के 1785 पदों पर आवेदन शुरू, योग्यता 10वीं पास
निष्कर्ष
जब भी आप किसी भी ऐप को अपने मोबाइल में लोन लेने के लिए डाउनलोड करें यह जानकारी जरूर जाने की वह आरबीआई या एनबीएफसी से अप्रूव्ड एप्लीकेशन है या नहीं और उनके नियमों शर्तों के अंतर्गत ही कार्य करता है या नहीं। और फिर आरबीआई से अप्रूव्ड होने और नियमों शर्तों पर कार्य करने तथा उसके अच्छे रिव्यू होने पर ही आप उसमें लोन के लिए आवेदन करें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
1. क्या सभी को इन ऐप्स से लोन मिल सकता है?
नहीं, यह आपके क्रेडिट स्कोर और आय पर निर्भर करता है।
2. क्या बिना नौकरी वाले लोन ले सकते हैं?
कुछ ऐप्स फ्रीलांसर और स्वरोजगार वाले व्यक्तियों को भी लोन देते हैं।
3. क्या लोन पर अतिरिक्त शुल्क लगता है?
हां, प्रोसेसिंग फीस और GST शुल्क हो सकता है।
4. क्या प्रीपेमेंट संभव है?
अधिकांश ऐप्स प्रीपेमेंट की सुविधा देते हैं लेकिन पेनल्टी चार्ज हो सकता है।
5. क्या डिफॉल्ट करने पर लीगल कार्रवाई हो सकती है?
हां, समय पर भुगतान न करने पर लीगल नोटिस भेजा जा सकता है।
Hello dear Readers, My name is Vishal and i am Hindi content writer. I like to write about loan. Now i am write a blog post for this website. My work is good and i am write a blog post sins 2021. if you have any quary about me then contact me. Thank you