Apple का कोई भी फोन अपने बेहतर Quality के लिए जाना जाता है। ऐसे में मार्किट में iPhone 15 फोन क्या यूजर को खरीदना चाहिए या नहीं वह हम इस लेख में बतलायेंगे। साथ ही इस फोन के सभी इम्पोर्टेन्ट फीचर, इसके अच्छे और नेगेटिव पॉइंट सभी पॉइंट्स पर बात करेंगे।
Apple iPhone 15 की डिस्प्ले
बात करें सबसे पहले इस फोन का डिस्प्ले की तो इस फोन का डिस्प्ले – 6.1 इंच का रहने वाला है। iPhone 15 का डिस्प्ले रेसोलुशन – 1179 x 2556 पिक्सेल का है। वही इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield Glass भी लगा हुआ है। इसका डिस्प्ले टाइप में Super Retina XDR OLED है जो की 1000 निट्स की पिक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
Apple iPhone 15 की कैमरा
iPhone का फोन हो और कैमरा की बात ना हो ऐसा हो नहीं सकता है। क्यूंकि iPhone का कैमरा सभी फोन से बेहतर होता है। तो ऐसे में iPhone 15 के अंदर ड्यूल कैमरा का सेटअप दिया गया है जिसमे पहला कैमरा – 48 मेगा पिक्सेल का दिया गया है और दूसरा कैमरा – 12 मेगा पिक्सेल का दिया गया है। वहीफ्रंट कैमरा के तौर पर – 12 मेगा पिक्सेल का कैमरा सेटअप दिया गया है।
Apple iPhone 15 का परफॉर्मेंस & RAM ROM
iPhone 15 के अंदर आपको तीन अलग – अलग वैरिएंट में फोन मिलते हैं। जिसमे पहला 128GB इंटरनल स्टोरेज 6GB RAM, दूसरा है 256GB इंटरनल स्टोरेज 6GB RAM वही फोन का तीसरा वैरिएंट है – 512GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB RAM. ऐसे में यूजर अपने सुविधा और बजट के अनुसार अलग – अलग वैरिएंट को चुन सकते हैं।
Apple iPhone 15 की बैटरी
बात करें इस फोन की बैटरी की तो इसमें 3349 mAh की बैटरी मिलती है। वही इसमें 50% बैटरी को चार्ज केवल 30 मिनट में ही चार्ज किया जा सकता है। वही इस फ़ोन में रिवर्स चार्जिंग का भी सुविधा मिलती है। जिसके लिए 4.5 का रिवर्स वायर्ड को सपोर्ट करता है। फोन के साथ में 15 वाट का चार्जर भी दिया गया है।
Apple iPhone 15 Price in India
यह फोन अलग – अलग रंगो में जैसे की काला, नीला, ग्रीन, येलो, गुलाबी में मौजूद है। इस फोन में वैसे तो iOS 17 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है लेकिन फोन के अंदर अपडेट में यूजर iOS 18 को अपडेट कर सकते हैं। यूजर इस फ़ोन में गेमिंग वगेरा बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। अभी के समय में यह फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर ₹58,249 में मिल रहा है।
Hello dear Readers. I am Bansi Mali. I am CEO and Owner of this website. I am also content writer and now i am full time blogger. and I spent my quality time on my website. If you have any advice for me then PLS contact me.. Thank you for visiting my website.