₹12,498 के बजट में बेस्ट 5G फोन – Realme NARZO 70x

Realme का फोन काफी ज्यादा अच्छा क्वालिटी का होता है। इसका फोन का सबसे बड़ा खासियत यह होता है की यह फोन आराम से 4 से 5 साल तक चल जाती है। ऐसे में अगर आप 12000 रूपये के बजट में कोई फोन खरीदना चाह रहे हैं तो Realme Narzo 70x फोन को खरीद सकते हैं। आइए हम इस फोन के सभी खास फीचर के बारे में बतलाते हैं। 

Realme NARZO 70x 5G की डिस्प्ले

सबसे पहले बात करें Realme Narzo 70x फोन की डिस्प्ले के बारे में तो इसका डिस्प्ले साइज़ – 6.72 इंच का है। इस फोन के अंदर – IPS LCD मिलती है जिसमे आपको बता दें की 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और 950 निट्स का डिस्प्ले ब्राइटनेस मिलता है। वही इसके स्क्रीन रेसोलुशन में – 1080 x 2400 पिक्सेल मिलता है।  

Realme NARZO 70x 5G की कैमरा

Realme Narzo 70x में ड्यूल कॅमेरा का सेटअप दिया गया है। जिसमे पहला कैमरा 50 मेगा पिक्सेल का है और दूसरा 2 मेगा पिक्सेल का है। वही फ्रंट कैमरा के तौर पर – 8 मेगा पिक्सेल का सेटअप मिलता है। जिससे की यूजर दोनों ही कैमरा फ्रंट और बैक साइड से 1080p की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। 

Realme NARZO 70x 5G का परफॉर्मेंस & RAM ROM

Realme Narzo 70x 5G फोन आपको तीन अलग – अलग वैरिएंट में मौजूद है। पहला वैरिएंट है 128GB इंटरनल स्टोरेज 4GB RAM, दूसरा वैरिएंट है 128GB इंटरनल स्टोरेज 6GB RAM, और तीसरा वैरिएंट है 128GB 8GB RAM के साथ। 

Realme NARZO 70x 5G की बैटरी

Realme Narzo 70x फोन के अंदर आपको 5000 mAh की बैटरी बैकअप मिलती है। इसके साथ में आपको 45 वाट का चार्जर दिया जाता है। आपको बता दें की इस फोन को महज 30 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है। साथ ही इसमें यूएसबी टाइप सी – 2.0 का पोर्ट दिया जाता है।   

Realme NARZO 70x 5G Price in India

आपको बता दें की इस फोन को सभी बेसिक काम से लेकर बीजीएमआई जैसे गेमिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही फोन का परफॉरमेंस भी काफी बेहतर है। यह एक 5G फोन है तो ऐसे में आप आसानी से तेज स्पीड इंटरनेट कनेक्शन का आनंद ले सकते हैं। 

ऐसे में महज 12,499 रुपया में ऑफर से आप इस फोन को अमेज़न से खरीद सकते हैं। हालाँकि आप इस फोन को एक बार ऑफलाइन स्टोर से भी चेक कर सकते हैं। हालाँकि आपको अधिक सस्ता अभी के समय में ऑनलाइन में ही मिलेगा।    

Leave a Comment