मात्र 8,498 रुपया में मिलेगा 6GB RAM+128GB Storage के साथ Realme Narzo N61 फोन  

दोस्तों आज कल कई फोन ऐसे होते हैं जो की 10000 रुपया के ज्यादा बजट के होते हैं लेकिन उन्हें स्टोरेज के तौर पर महज 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। लेकिन आज आपको एक ऐसा फोन के बारे में बता रहे हैं जिसका कीमत मात्र –  8,498 रुपया है जिसमे आपको 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। 

Realme Narzo N61 Display

बात करें Realme Narzo N61 की डिस्प्ले की तो इसमें आपको IPS LCD मिलता है। साथ ही इसमें आपको 90 Hz का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके साथ ही फोन के अंदर आपको 450 निट्स का डिस्प्ले ब्राइटनेस मिलता है। इसका डिस्प्ले साइज़ – 6.74 इंच का है। हालाँकि इस बजट में इसका डिस्प्ले साइज़ अच्छा है। 

Realme Narzo N61 Camera  

Realme Narzo N61 में आपको सिंगल कैमरा का सेटअप मिलता है। जिसमे आपको 32 मेगा पिक्सेल का कैमरा सेटअप मिलता है। जिससे की यूजर 1080p@30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। साथ ही फोन के अंदर सिंगल सेल्फी कैमरा मिलता है जो की 5 मेगा पिक्सेल का है। इस बजट में हालाँकि फोन का कैमरा को और थोड़ा इम्प्रूव होना चाहिए था। 

Realme Narzo N61 Battery & Charger

बात करें Realme Narzo N61 की बैटरी की तो इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलती है। साथ ही फोन के अंदर 10 वाट का चार्जर दिया गया है। इसके साथ ही चार्जिंग पोर्ट में USB Type-C 2.0 मिल रहा है। इसके साथ ही फोन के अंदर 3.5mm Jack मिलता है। फोन को आराम से एक बार फुल चार्जर करने के बाद 8 से 10 घंटे आराम से चलाया जा सकता है। 

Realme Narzo N61 Performance

Realme Narzo N61 फोन के अंदर Octa Core का प्रोसेसर मिल रहा है जो की Unisoc Tiger T612 (12 nm) चिपसेट है। इसके साथ ही फोन के अंदर Mali-G57 का जीपीयू मिलता है। इसके अलावा फोन के अंदर Android 14, Realme UI 5.0 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। ऐसे में यह फोन का परफॉरमेंस सभी तरह के काम के लिए अच्छा है। आप इस फोन को सभी तरह के बेसिक काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Realme Narzo N61 Price in India

आपको बता दे की यह फोन के दो वैरिएंट है। पहला वैरिएंट है – 4GB RAM+64GB Storage जिसका कीमत – ₹7,498 है। वही फोन का दूसरा वैरिएंट है – 6GB RAM+128GB Storage जिसका कीमत है – ₹8,498. आप इस फोन को अमेज़न पर अभी चल रहे बम्पर ऑफर में खरीद सकते हैं। हो सके बाद में इस फोन का कीमत वापस से बढ़ जाए। 

Leave a Comment